फरार अपराधी हाजीपुर के बिदुपुर मथुरापुर के चंदू पासवान बताया जा रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क

बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां बीते 7 मई को बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में हुई लूट कांड में शामिल एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। फरार अपराधी हाजीपुर के बिदुपुर मथुरापुर के चंदू पासवान बताया जा रहा है।
जिसे समस्तीपुर नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना परसर में बने आवासीय मकान में रखा था, जहां पूछताछ की जानी थी। इसी दौरान अपराधी ने शौच करने के बहाने वहां से निकला और फरार हो गया।
फरार अपराधी के हाथ में हथकड़ी व रस्सा लगी हुई है। इधर एएसपी ने घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना में पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वही पुलिस टीम को छापेमारी में लगाया गया है। एएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि नगर पुलिस के द्वारा बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के आरोपी चंदू पासवान को गिरफ्तार किया गया था।
वह वैशाली जिला के हाजीपुर बिदुपुर के मथुरापुर का रहने वाला है। उसे पूछताछ की जा रही थी, पूछताछ के क्रम में उसने कई प्रकार की जानकारी दी। जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी करने निकली थी। इसी दौरान अपराधी ने शौच का बहाना बनाकर रूम से निकाला और चकमा देकर फरार हो गया।
बता दे की समस्तीपुर के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में 7 मई को बड़ी लूट की घटना हुई थी। इसी के दौरान आए सूचना के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। वहीं अपराधी को पकड़ कर लाई थी। लेकिन पुलिस की सफलता पर अपराधी ने धूल झोंक कर फरार हो गया।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट