केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत डीएम व एसपी ने किया उलाव हवाई अड्डा का निरीक्षण

DNB Bharat Desk

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारी में जुटे प्रतिनिधि व प्रशासन, आगामी 2 मार्च को उलाव हवाई अड्डा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होगी जनसभा

डीएनबी भारत डेस्क

सोमवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह, डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी मनीष, डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर,सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर ने उलाव हवाई अड्डा पर पहुंचकर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हो रहे तैयारियों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगामी दो मार्च को बेगूसराय के उलाव हवाई अड्डा पर आगमन और जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

- Sponsored Ads-

प्रधानमंत्री के आगमन की सूचना के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग हो गई है। वहीं डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि उलाव हवाई अड्डा के हवाई पट्टी पर कालीकरण,साफ सफाई कार्य पूरा करते हुए हवाई अड्डा और एन एच 31 सड़क से दो तीन जगहों को जोड़ा जाए ताकि वीआईपी गाड़ी,आम लोगों व अन्य वाहनों व लोगों को सभा स्थल पर आने जाने में सुविधा हो। इसके मद्देनजर सड़क बनाने सहित हवाई अड्डा के आसपास सफाई, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था की चौकसी सहित अन्य मानकों को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है।

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत डीएम व एसपी ने किया उलाव हवाई अड्डा का निरीक्षण 2साथ ही बैरेकैटिग करने का भी निर्देश दिया गया। वहीं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह  ने कहा कि 2 मार्च को बेगूसराय में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जनसभा आयोजित है। इसमें उनके द्वारा विकास योजना का उद्घाटन और जनसभा को संबोधित करेंगे इसको लेकर संगठन एवं प्रशासनिक तैयारी की जा रही है । जनसभा ऐतिहासिक होगी। वही सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर ने  बताया कि 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के उलाव हवाई अड्डे पर आयोजित होने वाले जनसभा को देखते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अपनी प्रशासनिक तैयारी के क्रम में अलाव हवाई अड्डे का निरीक्षण किया जिला प्रशासन को इस संबंध में  आवश्यक निर्देश मिले हैं।

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत डीएम व एसपी ने किया उलाव हवाई अड्डा का निरीक्षण 3वहीं डीसीएलआर सुजीत सुमन, बरौनी सीओ प्रियवर्त कुमार की देखरेख में हवाई अड्डा की साफ सफाई कार्य युद्धस्तर पर जारी है। निरीक्षण के दौरान नगर विधायक कुंदन सिंह, पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार, संगठन प्रभारी सह सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर,भाजपा महामंत्री कुंदन भारती, लोकसभा संयोजक कृष्ण मोहन पप्पू, उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ,प्रवक्ता शुभम कुमार, मीडिया प्रभारी दीपक पोद्दार, अमित सिंह, बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article