चौकीदार/दफादार ने दिया एकदिवसीय धरना:डाक, बैंक, कैदी एस्कॉर्ट ड्यूटी नहीं लेने की मांग, कहा- 34 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं मिला प्रमोशन

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत जिला इकाई नालंदा के द्वारा बुधवार को बिहार शरीफ के अस्पताल चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के शेष बचे आश्रितों को बहाल किया जाए।

चौकीदार/दफादार ने दिया एकदिवसीय धरना:डाक, बैंक, कैदी एस्कॉर्ट ड्यूटी नहीं लेने की मांग, कहा- 34 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं मिला प्रमोशन 2उन्होंने कहा कि सरकारी नियम के अनुसार आवेदन करने के दो माह के अंदर नियुक्ति पत्र निर्गत करने का प्रावधान है। 30 जनवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 तक के पूर्व के 17 मामले लंबित है। जिलाधिकारी नालंदा पुनः विचार कर आश्रितों को बहाल करें। दफादार एवं चौकीदार को प्रमोशन दिया जाए।

- Sponsored Ads-

चौकीदार/दफादार ने दिया एकदिवसीय धरना:डाक, बैंक, कैदी एस्कॉर्ट ड्यूटी नहीं लेने की मांग, कहा- 34 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं मिला प्रमोशन 334 वर्ष बीत जाने के बाद भी चौकीदार,दफादार को एसीपी/एमएसीपी का लाभ नहीं दिया गया है। अभिलंब एसीपी/एमएसीपी का लाभ दिया जाए।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

 

Share This Article