डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार प्रतिनियुक्ति अधिकारियों ने शुक्रवार को प्रखंड के सागी, बरियारपुर पश्चिम, दौलतपुर, फफौत, बाड़ा, खोदाबंदपुर पंचायत अंतर्गत जन वितरण की दुकान, जल नल योजना, सड़क और सोलर लाइट का स्थल निरीक्षण किया। स्थल निरीक्षण के दौरान योजनाओं का जो स्वरूप दिखा उसे संबंधित पोर्टल पर अपलोड कर उच्च अधिकारियों को भेजा गया है।
इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ नवनीत नमन ने बताया कि हमारे द्वारा सागी पंचायत में सौर ऊर्जा योजना, उचित मूल्य की दुकान का जांच किया गया। इसी तरह अंचल अधिकारी खोदावंदपुर एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी खोदाबंदपुर के द्वारा भी आवंटित पंचायत में योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया और लोगों ने जो स्थल पर देखा उसे निर्धारित फॉर्मेट में अंकित करते हुए संबंधित ऐप पर अपलोड कर दिया है।
उन्होंने बताया कि जिला से हम लोगों को निर्देश था तीन दिन यह जांच चलना है। 9, 10 , और11 जनवरी का प्राप्त निर्देश के आलोक में हम तीनों अधिकारी ने अपने-अपने पंचायत में भ्रमण कर योजनाओं का स्थल जांच किया तथा जो देखा स्थल पर सो वास्तविक रूप में पाया उसे ऐप पर अपलोड कर दिया गया है।कल भी मेघौल और बरियारपुर पूर्वी पंचायत में जांच का कार्यक्रम निश्चित है जो किया जाएगा।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट