डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर में विगत शुक्रवार को थाना क्षेत्र के शेरपुर बहियार से अपराह्न तीन बजे बरामद शव मामले में मृतक रमेश राम उर्फ कन्हैया कुमार की पत्नी लक्ष्मी देवी ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि विगत 23 जुलाई की सुबह उसका पति रमेश राम उर्फ कन्हैया कुमार शौच के लिए घर से निकले थे लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटे तब सपरिवार उसे खोजबीन करने में जुट गए। विगत 25 जुलाई को अपराह्न लगभग 3 बजे उसे सूचना मिली की मध्य विद्यालय के पीछे बहियार में एक शव पड़ा हुआ है तब वह सपरिवार उसे देखने गए तो उसने देखा कि उक्त शव उसका पति रमेश राम उर्फ कन्हैया कुमार का था।
उसने आशंका जताते हुए कहा है कि उसके पति कन्हैया कुमार को अज्ञात अपराधियों ने एसीड से जलाकर मारकर फेक दिया था। उक्त मामले में उसने पुलिस से उचित कार्रवाई करने की मांग की है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने उक्त मामले में थाना कांड संख्या 225/25 दर्ज कर जांच में जुट गए हैं।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट