डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर पंचायत के पंचायत अध्यक्ष रूपक सहनी की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में खानपुर थाना अध्यक्ष रंजीत चौधरी को निलंबित कर दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जिससे पूछताछ की जा रही है। एसपी ने बताया कि इस मामले में छापेमारी चल रही है, जो भी आरोपी हैं, उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साक्ष्य संकलन के लिए FSL स्पेशल की टीम को भी बुलाया गया है। बता दे की बुधवार शाम शादीपुर पंचायत के शादीपुर घाट पर अज्ञात अपराधियों ने भाजपा पंचायत अध्यक्ष रूपक सहनी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। गोली लगने से रूपक सनी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
आसपास अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने जब गोली से जख्मी को उठाकर अस्पताल पहुंचाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के पीछे पुरानी विवाद सामने आ रहे हैं। इस मामले में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि दो केस दर्ज किए गए थे। एक केस में चार्ज सीट कार्रवाई चल रही है, एवं दूसरे केस में जांच चल रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
डीएनबी भारत डेस्क