समस्तीपुर: पुलिस कप्तान की बड़ी कार्यवाई,हत्या मामले में लापरवाही के आरोप में थानाध्यक्ष को किया निलंबित, खानपुर थाना का मामला

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर पंचायत के पंचायत अध्यक्ष रूपक सहनी की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में खानपुर थाना अध्यक्ष रंजीत चौधरी को निलंबित कर दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

- Sponsored Ads-

जिससे पूछताछ की जा रही है। एसपी ने बताया कि इस मामले में छापेमारी चल रही है, जो भी आरोपी हैं, उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साक्ष्य संकलन के लिए FSL स्पेशल की टीम को भी बुलाया गया है। बता दे की बुधवार शाम शादीपुर पंचायत के शादीपुर घाट पर अज्ञात अपराधियों ने भाजपा पंचायत अध्यक्ष रूपक सहनी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। गोली लगने से रूपक सनी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

समस्तीपुर: पुलिस कप्तान की बड़ी कार्यवाई,हत्या मामले में लापरवाही के आरोप में थानाध्यक्ष को किया निलंबित, खानपुर थाना का मामला 2आसपास अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने जब गोली से जख्मी को उठाकर अस्पताल पहुंचाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के पीछे पुरानी विवाद सामने आ रहे हैं। इस मामले में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि दो केस दर्ज किए गए थे। एक केस में चार्ज सीट कार्रवाई चल रही है, एवं दूसरे केस में जांच चल रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

Share This Article