एनएच 31 सड़क के किनारे बेहोशी अवस्था में पड़े अज्ञात व्यक्ति की इलाज़ के दौरान मौत

DNB Bharat Desk

 

मूर्क्षित व्यक्ति काले रंग के फूल पेंट और पिंक कलर का फूल सर्ट पहने हुए था। दाढ़ी सफेद रंग के बड़े-बड़े थे।

डीएनबी भारत डेस्क

चकिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत राजेन्द्र पूल स्टेशन एवं एनएच 31 सड़क किनारे शनिवार को सुबह में एक अज्ञात पुरुष व्यक्ति मुर्छित अवस्था में पड़े होने की भनक लगते ही चकिया थाना पुलिस ने मौके पर पहूंच कर मुर्छित अवस्था में पड़े हुए व्यक्ति को स्थानीय सरकारी अस्पताल समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी लाया।

- Sponsored Ads-

जहां से ऑन ड्यूटी चिकित्सक डा गोविंद कुमार ने प्राथमिक उपचार करते हुए जान बचाने के ख्याल से पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। जहां सदर अस्पताल बेगूसराय में इलाज के दौरान अज्ञात मूर्क्षित व्यक्ति की मौत हो गया। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चकिया थाना नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि मूर्क्षित व्यक्ति काले रंग के फूल पेंट और पिंक कलर का फूल सर्ट पहने हुए था।

एनएच 31 सड़क के किनारे बेहोशी अवस्था में पड़े अज्ञात व्यक्ति की इलाज़ के दौरान मौत 2दाढ़ी सफेद रंग के बड़े-बड़े थे। वह कुछ भी जानकारी देने में असमर्थ था। जमा तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से वर्दमान से बरौनी जंक्शन के सेकेंड मेल एक्सप्रेस के दो टिकट बरामद हुआ है। जिसमें दोनों में वाया एएसएन – सीआरजे -जेएजे , एडल्ट -1,चाईल्ड -0,पेय मोड-कैस अंकित है। जिसमें फर्स्ट टिकट में यूटीटी -86255529 , तिथि- 05/04/2024 , समय -19ः39 और फिर दुसरे टिकट में यूटीटी -86255530, तिथि- 05/04/2024,समय -19ः40 अंकित है।

एनएच 31 सड़क के किनारे बेहोशी अवस्था में पड़े अज्ञात व्यक्ति की इलाज़ के दौरान मौत 3उन्होंने कहा कि अज्ञात मूर्क्षित व्यक्ति की पहचान के लिए पुलिस सोशल मीडिया,सोशल मीडिया, विभिन्न साइबर सैनानी ग्रुप, विभिन्न समाचार पत्र के ग्रुपों में मृतक का फोटो भेजा गया है। ताकि उनके शरीर से पहचान हो सके । वहीं इसके लिए परिजन चकिया थाना पुलिस एवं सदर अस्पताल बेगूसराय से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article