घटना डंडारी थाना क्षेत्र के सिसौनी कोठी वार्ड तीन की है
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसे में रिक्शा पलटने से एक दो वर्षीय मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के सिसौनी कोठी वार्ड तीन की है । मृतक बच्चे की पहचान सिसौनी कोठी निवासी संतोष कुमार के पुत्र अनुराग कुमार के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि बीते शाम अनुराग कुमार अपने घर में ही खेल रहा था और खेलते खेलते जैसे ही वह बाहर निकाला उसी वक्त एक रिक्शा जा रही थी जो पलट गई और रिक्शा पलटने से अनुराग कुमार उसकी चपेट में आकर दब गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।
आनन-फानन में परिजनों के द्वारा उसे एक निजी क्लीनिक ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने अनुराग कुमार को मृत घोषित कर दिया । तत्पश्चात इस घटना की सूचना डंडारी थाने को दी गई । पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क