एसपी आवास पर पहुंच अरविंद प्रताप सिंह ने निवर्तमान एसपी अशोक मिश्रा से प्रभार लिया।डीएनबी भारत डेस्क
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर : जिले के नये एसपी अरविंद प्रताप सिंह मंगलवार की शाम समस्तीपुर पहुंचे। जहां सर्किट हाउस में सदर एसडीपीओ-1 सह एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद एसपी आवास पर पहुंच अरविंद प्रताप सिंह ने निवर्तमान एसपी अशोक मिश्रा से प्रभार लिया।
मालूम हो कि नव पदस्थापित एसपी अरविंद प्रताप सिंह जिले के 48वें एसपी हैं। वह 2018 बैच के तेजतर्रार और कड़क आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह जहानाबाद के एसपी थे। समस्तीपुर जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाना उनके लिये चुनौती होगी।
मुक्तापुर डबल मर्डर समेत अन्य कई ब्लाइंड केस को सुलझाने की उम्मीद शहरवासियों को नये एसपी से है। इधर बुधवार को शहर के एक निजी होटल सभागार में निवर्तमान एसपी का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट