बिहार सरकार के भूमि सुधार मंत्री ने प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी कंकौल में बसेरा टू के तहत भूमिहीनों के बीच किया पर्चा वितरण

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय मे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार-सह प्रभारी मंत्री, बेगूसराय द्वारा प्रेक्षा गृह-सह-आर्ट गैलरी कंकौल में अभियान बसेरा-2 के अंतर्गत भूमिहीन लाभुकों के बीच पर्चा का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला, उप विकास आयुक्त सोमेश माथुर, प्रभारी पदाधिकारी रेवेन्यू, सभी अंचल अधिकारी सहित लाभुक उपस्थित थे।

बिहार सरकार के भूमि सुधार मंत्री ने प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी कंकौल में बसेरा टू के तहत भूमिहीनों के बीच किया पर्चा वितरण 2प्रभारी मंत्री द्वारा कुल 326 परिवारों के बीच वासगीत पर्चा का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार गरीब दलित के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है, सरकार दलित/महादलित के लिए प्रत्येक पंचायतों में शिविर लगा रही है, ताकि हर गरीब से गरीब लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सके। उन्होंने कहा कि जिनको जिनको वासगीत पर्चा मिला है सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से भी आच्छादित किया जाएगा।

बिहार सरकार के भूमि सुधार मंत्री ने प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी कंकौल में बसेरा टू के तहत भूमिहीनों के बीच किया पर्चा वितरण 3पर्चा प्राप्त करने वाले लाभुकों के बीच खुशी की लहर देखी गई। बताते चलें कि वर्ष 2014-15 से अभियान बेसरा कार्यक्रम 1 के तहत कुल 3374 परिवारों को वासगीत पर्चा उपलब्ध कराया गया है l वही अभियान बसेरा 2 के तहत 2429 लाभार्थी को पर्चा उपलब्ध कराया गया है।

Share This Article