समस्तीपुर शहर में भू माफियाओ का आतंक बढ़ा, जमीन कब्ज़ा का विरोध करने पर भू माफियाओं ने कोठी के मैनेजर पर किया जानलेवा हमला, पुलिस प्रशासन लाचार

DNB Bharat Desk

 

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में कोठी के जमीन पर अवैध कब्जा जमाने का प्रयास

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर शहर में भू माफियाओं का आतंक बढता जा रहा है। स्थानीय पुलिस प्रशासन लाचार है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में कोठी के जमीन पर अवैध कब्जा जमाने का प्रयास कर रहे भू माफियाओं ने विरोध करने पर कोठी के मैनेजर मंटून पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर शहर में भू माफियाओ का आतंक बढ़ा, जमीन कब्ज़ा का विरोध करने पर भू माफियाओं ने कोठी के मैनेजर पर किया जानलेवा हमला, पुलिस प्रशासन लाचार 2स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।  सदर अस्पताल में जख्मी मंटून कुमार ने बताया कि वह जितवारपुर कोठी के मैनेजर हैं। कोठी के मालिक गिरेन्द्र मोहन शर्मा और पुष्पा शर्मा के संपत्ति की देखरेख करते हैं। पिछले कुछ समय से स्थानीय कुछ दबंग प्रवृति के लोग जितवारपुर कोठी के 56 कट्टा जमीन पर बलपूर्वक कब्जा जमाने का प्रयास कर रहे हैं। वह इसका विरोध कर रहे थे।

समस्तीपुर शहर में भू माफियाओ का आतंक बढ़ा, जमीन कब्ज़ा का विरोध करने पर भू माफियाओं ने कोठी के मैनेजर पर किया जानलेवा हमला, पुलिस प्रशासन लाचार 3सुबह जब कोठी के जमीन का मुआयना कर रहा था तो इस दौरान जितवारपुर चौथ बेयर हाउस के सामने हथियार से लैश विशाल गौरव और लालबाबू अपने सहयोगियों के साथ रास्ते में घेर लिया और जानलेवा हमला करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसके बाद आरोपित उसे पकड़कर लीची बगान में ले गए और वहां भी लाठी डंडे से पीटाई किया. इस दौरान बदमाशों ने दो राउंड हवाई फायरिंग भी की. पीडित ने बताया कि हाल ही में छह सितंबर को आरोपितों ने कोठी के 56 कट्टा जमीन अवैध तरीके से दखल कब्जे जमाने का प्रयास किया था.

समस्तीपुर शहर में भू माफियाओ का आतंक बढ़ा, जमीन कब्ज़ा का विरोध करने पर भू माफियाओं ने कोठी के मैनेजर पर किया जानलेवा हमला, पुलिस प्रशासन लाचार 4इस दौरान आरोपितों ने पंचायत के दौरान हकिमाबाद के सरपंच अनिल कुमार उर्फ मसानी पर जानलेवा कर जख्मी कर दिया. बार बार जानलेवा कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस से जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगाई है.

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article