वैशाली में बेगूसराय की तर्ज पर फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

अभी पिछले हफ्ते बेगूसराय में अंधाधुंध फायरिंग घटना की याद खत्म भी नहीं हुआ था कि रविवार को बदमाशों ने वैशाली जिला मुख्यालय में भी उसी घटना को दोहरा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पासवान चौक की तरफ से एक बाइक पर सवार दो युवक आए और मरई रोड में फायरिंग करते हुए सुभाष चौक की ओर निकल गए। घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत की सूचना नहीं है।

- Sponsored Ads-

घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। घटना की छानबीन के क्रम में पुलिस ने मौके से दो खोखा भी बरामद किया है। मामले में पुलिस ने कहा कि घटना की छानबीन की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article