समस्तीपुर: पूसा में एक नाबालिग किशोरी की मांग में भरा जबरन सिंदूर, विरोध करने पर मां बेटी की पिटाई

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग किशोरी की मांग में जबरन सिंदूर भर देने और विरोध करने पर मां बेटी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में पीड़िता की मां ने थाने में आवेदन किया है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि रविवार को बच्ची अपने बथान से घर लौट रही थी।

 इस दौरान आरोपित युवक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उनकी नाबालिग पुत्री की मांग में सिंदूर भर दिया। विरोध करने पर दोनों के साथ मारपीट करने लगे।मौके पर मौजूद ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद दोनों बच गए। इस मामले में चार नामजद समेत कुल 7- 8 लोगों को आरोपित किया गया है। 

इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझा बुझा कर मामला तत्काल शांत कराया। घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। इधर इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष शंकर कुमार चौधरी ने बताया कि पीड़ित लड़की की मां के बयान पर केस दर्ज कराई जा रही है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Share This Article