संचालक गिरफ्तार,पैसा हड़पने के नीयत खुद रची लुट की झूठी कहानी
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-इस्लामपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के CSP संचालक रंजीत कुमार ने खुद के साथ लूट की झूठी प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। पुलिस अनुसंधान में पता चला कि रंजीत कुमार ने अपने मोबाइल में एक नया सिम कार्ड इस्तेमाल किया था, जो उनके नाम से रजिस्टर्ड था।
पूछताछ में रंजीत कुमार ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि उन्होंने लालच में आकर पैसा हड़पने के लिए लूट की झूठी प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।
पुलिस ने रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पुलिस ने दो मोबाइल एक लैपटॉप दो पासबुक पैन कार्ड आधार कार्ड बरामद किया है। उक्त बातों की जानकारी डीएसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
डीएनबी भारत डेस्क








