नालंदा CSP संचालक द्वारा दर्ज करायें गयें फर्जी लूट मामले का सफल उद्‌भेदन, दो मोबाइल एक लैपटॉप दो पासबुक, पेन कार्ड, आधार कार्ड बरामद

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

नालंदा-इस्लामपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के CSP संचालक रंजीत कुमार ने खुद के साथ लूट की झूठी प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। पुलिस अनुसंधान में पता चला कि रंजीत कुमार ने अपने मोबाइल में एक नया सिम कार्ड इस्तेमाल किया था, जो उनके नाम से रजिस्टर्ड था।

पूछताछ में रंजीत कुमार ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि उन्होंने लालच में आकर पैसा हड़पने के लिए लूट की झूठी प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।

नालंदा CSP संचालक द्वारा दर्ज करायें गयें फर्जी लूट मामले का सफल उद्‌भेदन, दो मोबाइल एक लैपटॉप दो पासबुक, पेन कार्ड, आधार कार्ड बरामद 2पुलिस ने रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पुलिस ने दो मोबाइल एक लैपटॉप दो पासबुक पैन कार्ड आधार कार्ड बरामद किया है। उक्त बातों की जानकारी डीएसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।

नालंदा CSP संचालक द्वारा दर्ज करायें गयें फर्जी लूट मामले का सफल उद्‌भेदन, दो मोबाइल एक लैपटॉप दो पासबुक, पेन कार्ड, आधार कार्ड बरामद 3
शिवू राउत, सामाजिक कार्यकर्ता सह भाकपा नेता, चमथा 3, बछवाड़ा
नालंदा CSP संचालक द्वारा दर्ज करायें गयें फर्जी लूट मामले का सफल उद्‌भेदन, दो मोबाइल एक लैपटॉप दो पासबुक, पेन कार्ड, आधार कार्ड बरामद 4
राकेश कुमार उर्फ बच्चा बाबू, मुखिया – 2, बछवाड़ा
नालंदा CSP संचालक द्वारा दर्ज करायें गयें फर्जी लूट मामले का सफल उद्‌भेदन, दो मोबाइल एक लैपटॉप दो पासबुक, पेन कार्ड, आधार कार्ड बरामद 5
जगदीश राय उर्फ मुन्ना, मुखिया प्रतिनिधि सह नेता, कांग्रेस, दादूपुर, बछवाड़ा
संजय दास, मुखिया, चमथा - 1, बछवाड़ा
संजय दास, मुखिया, चमथा – 1, बछवाड़ा
नालंदा CSP संचालक द्वारा दर्ज करायें गयें फर्जी लूट मामले का सफल उद्‌भेदन, दो मोबाइल एक लैपटॉप दो पासबुक, पेन कार्ड, आधार कार्ड बरामद 6
धर्मेंद्र कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता, बछवाड़ा, बेगूसराय
नालंदा CSP संचालक द्वारा दर्ज करायें गयें फर्जी लूट मामले का सफल उद्‌भेदन, दो मोबाइल एक लैपटॉप दो पासबुक, पेन कार्ड, आधार कार्ड बरामद 7
संजय सिंह, प्रधानाचार्य, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दादूपुर, बछवाड़ा
शिव प्रकाश गरीब दास, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस
शिव प्रकाश गरीब दास, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस
डॉ एल शाह, चिकित्सा पदाधिकारी सह शांति सेवा सदन, बनवारीपुर, भगवानपुर
डॉ एल शाह, चिकित्सा पदाधिकारी सह शांति सेवा सदन, बनवारीपुर, भगवानपुर
मुन्ना सहनी, ग्राम पंचायत राज, रसलपुर, भगवानपुर
मुन्ना सहनी, ग्राम पंचायत राज, रसलपुर, भगवानपुर
Share This Article