हसनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास देर रात की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास देर रात अज्ञात बदमाशों ने 22 वर्षीय मूक-बधिर मजदूर चितरंजन पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी है। इलाज के दौरान उनकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्यारों की तलाश में जांच शुरू कर दी है। हसनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी राधे पासवान के 22 वर्षीय पुत्र चितरंजन पासवान मूक-बधिर थे, वे राजमिस्त्री का काम किया करते थे।
देर रात वह काम से लौट रहे थे, तभी त्रिशूल चौक के पास अज्ञात बदमाशों ने पीछे से उन पर गोली चला दी। खून से लथपथ चितरंजन को स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि चितरंजन का किसी से कोई विवाद नहीं था। इस वजह से हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हसनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
रोसरा DSP सोनम कुमारी ने इस मामले पर कहा है कि “परिजन आक्रोशित थे, जिन्हें समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा गया है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। दोषी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।” पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट