दबंगों ने किया घर में घुस मां बेटे की पिटाई, वीडियो वायरल

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

इन दिनों सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो हरनौत थाना क्षेत्र इलाके के गर्भुचक गांव का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो 22 अगस्त का बताया जाता है। दरअसल गर्भूचक गांव में संजय बिंद के द्वारा गांव के ही महिला को ऊपर मोटर चोरी का आरोप लगाया था। मोटर चोरी के आरोप में संजय बिंद एवं उनके अन्य सहयोगियों ने मां बेटी के ऊपर लाठी डंडे से हमला कर दिया।

- Sponsored Ads-

मारपीट करना में दो लोग जख्मी है। जिस वक्त इन लोगों के द्वारा हमला किया गया उस वक्त घर में सिर्फ महिलाएं थी। अब इसी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक पक्ष लाठी डंडे से दूसरे पक्ष के ऊपर हमला कर रहे हैं। इस संबंध में हरनौत थानाध्यक्ष ने बताया कि 24 अगस्त को इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के तरफ से एफआईआर दर्ज करवाया गया है। पुलिस गांव में जाकर घटनास्थल की जानकारी ली है कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article