खगड़िया:  बेलदौर के जदयू विधायक पन्ना लाल पटेल के भांजा की गोली मरकर हत्या

DNB Bharat Desk

खगरिया चौथम थाना अंतर्गत कैथी गांव की घटना जहाँ बेलदौर विधानसभा के JDU विधायक पन्ना लाल पटेल के भांजा कौशल सिंह कि गोली मारकर हत्या कर दिया आनन फानन में परिजन इलाज के लिए हॉस्पिटल ले कर गया जहाँ इलाज के दौरान मोत हो गई  ।

- Sponsored Ads-

खगड़िया:  बेलदौर के जदयू विधायक पन्ना लाल पटेल के भांजा की गोली मरकर हत्या 2सूचना मिलते ही पुलिश मोके पर पहुच जांच में जुट गई है ।वही खगरिया Sp का कहना है की दो तीन की संख्या में अपराधी थे  आपसी रंजिश में यह घटना हुई है ,परिजनों के बयान पर छापेमारी चल रही है ।जल्द Adidas पकड़ा जाएगा ।वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।

Share This Article