डीएनबी भारत डेस्क
खगरिया चौथम थाना अंतर्गत कैथी गांव की घटना जहाँ बेलदौर विधानसभा के JDU विधायक पन्ना लाल पटेल के भांजा कौशल सिंह कि गोली मारकर हत्या कर दिया आनन फानन में परिजन इलाज के लिए हॉस्पिटल ले कर गया जहाँ इलाज के दौरान मोत हो गई ।
- Sponsored Ads-

सूचना मिलते ही पुलिश मोके पर पहुच जांच में जुट गई है ।वही खगरिया Sp का कहना है की दो तीन की संख्या में अपराधी थे आपसी रंजिश में यह घटना हुई है ,परिजनों के बयान पर छापेमारी चल रही है ।जल्द Adidas पकड़ा जाएगा ।वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट