Header ads

तेघड़ा एसडीओ की अध्यक्षता में फुलवड़िया थाना पर पुलिस व्यवसायी की बैठक का आयोजन

DNB Bharat

स्थानीय पुलिस आमलोगों व व्यवसायियों से करे मित्रवत व्यवहार, अपराध पर अंकुश के लिए पुलिस, पब्लिक एवं व्यवासायी का मात्रवत होना आवश्यक- डीएसपी तेघड़ा

डीएनबी भारत डेस्क 

तेघड़ा अनुमंडलााधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता, डीएसपी रविन्द्र मोहन प्रसाद एवं कार्यपालक पदाधिकारी तेघड़ा नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस व्यवसायी की बैठक फुलवड़िया थाना परिसर में मंगलवार को आयोजित किया गया। बैठक में फुलवड़िया थाना क्षेत्र के सभी प्रमुख बाजार के व्यवसायी एवं जनप्रतिनिधि व समाजसेवी उपस्थित थे। इस दौरान व्यवसायियों की सुरक्षा, बजार की व्यवस्था पर चर्चा किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की आलू चट्टी रोड में सड़क का अतिक्रमण कर सब्जी बाजार नहीं लगाया जाएगा। वहीं तेघड़ा डीएसपी रविन्द्र मोहन प्रसाद ने कहा स्थानीय पुलिस आमलोगों व व्यवसायियों से मित्रवत व्यवहार से बाजार में अपराध पर अंकुश में मदद मिलेगा। पुलिस, पब्लिक एवं व्यवासायी का मात्रवत होना आवश्यक।तेघड़ा एसडीओ की अध्यक्षता में फुलवड़िया थाना पर पुलिस व्यवसायी की बैठक का आयोजन 2सड़कों पर ठेला लेकर व्यवसाय करने वाले मजदूर भी अपना ठेला सड़क के किनारे लगाएंगें। छोटे मोटे पैसेंजर वाहन टोटो और ओटो वाहन चालक चौक चौराहे और बाजारों में जहां तहां गाड़ी पार्क नहीं करेंगे। बारो में कब्रिस्तान के बगल में अवैध रूप से लगाये गये दुकान हटाए जाएंगें। वाटिका चौक ,राजेन्द्र रोड,बरौनी पुरानी बस स्टैंड एवं मिरचैया चौक पर रेलवे स्टैंड संवेदक द्वारा वसूली पर कार्यवाई की जाएगी। वही मिर्चिया चौक से फुलवरिया बाजार की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर दोपहर 3 बजे से लेकर रात 8 बजे रात तक बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री रहेगी। नियम पालन नहीं करने वाले भाड़ी वाहन चालकों को दंडित किया जाएगा। इस दौरान एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन, स्कूली वाहन के आवाजाही पर रोक नहीं रहेगी।

वहीं बैठक में बजरंग दल के रौशन मिश्रा ने कहा दुलरूआ धाम पोखर अतिक्रमण नगर निगम में कार्य कर रहे संवेदक के द्वारा किया जा रहा है। जबकि यह ग्रामीण धरोहर है। इस दुलरूआ धाम की लगभग 12 बीघा से अधिक बेशकीमती जमीन पर भू माफियाओं की नजर है। साथ ही उन्होंने बेगूसराय जिलाधिकारी और तेघड़ा एसडीओ से इस बावत भी जांच का मांग किया कि दुलरूआ धाम पोखर पर बरौनी नगर परिषद के गठन से पहले नगर परिषद बरौनी कार्यालय का निर्माण वर्षो पूर्व किस योजना और किसकी अनुमति से हुआ है। जां किया जाए एवं कार्यवाई हो। जबकि आजतक फुलवड़िया थाना विस्थापित की जिंदगी जी रहा है।

मौके पर एसआई सुधीर सिंह, अभिषेक कुमार, कांग्रेस नेता सुबोध सिंह, संजय सिंह, जाप नेता उमेश सिंह, पूर्वमुखिया जफर आलम, भाजपा नेता कन्हैया कुमार, प्रमोद सिंह, रौशन मिश्रा, कर्मवीर गुप्ता, मिराज राज अख्तर दाना, मोहम्मद जफर आलम, मो शाहीद, जितेन्द्र गुप्ता, फुदो मिश्रा, समर सिंह, ध्रुव कुमार, चंदन कुंवर, संजीव सिंह टुनटुन, मुरारी कुमार, प्रशांत कुमार सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -
Header ads
Share This Article