पंसस की बैठक में पेंशन,राशनकार्ड,सोख्ता,मेंडेज,कृषि की मुद्दों पर सदन में हुई चर्चा

DNB Bharat Desk

बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख अनिता देवी ने किया। वहीं संचालन कार्यपालक पदाधिकारी पंसस सह प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी बरौनी रिमझिम गुड़िया ने किया।

डीएनबी भारत डेस्क

बरौनी प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित कारगिल शहीद नीरज स्मृति सभागार भवन में मंगलवार को आयोजित पंचायत समिति सदस्य की बैठक में श्रम अधिनियम के तहत प्रवासी मजदूरों को मिलने वाली लाभ, पेंशन योजना, नया राशनकार्ड, सार्वजनिक शौचालय व सोख्ता निर्माण, मनरेगा मेंडेज, डेंगू बिमारी, जानवरों में तेजी से फ़ैल रही ख़तरनाक बिमारियों सहित अन्य मुद्दों पर सदन में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख अनिता देवी ने किया।

पंसस की बैठक में पेंशन,राशनकार्ड,सोख्ता,मेंडेज,कृषि की मुद्दों पर सदन में हुई चर्चा 2वहीं संचालन कार्यपालक पदाधिकारी पंसस सह प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी बरौनी रिमझिम गुड़िया ने किया। बैठक में शामिल हुए जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों की उपस्थिति, पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों, एजेंडों आदि को सर्वप्रथम ध्वनि मत से पारित किया। साथ ही बैठक में उपस्थित मुखिया ग्राम पंचायत राज बभनगामा मो मोखतार आलम, मैदा बभनगामा मनोज कुमार चौधरी, केशावे गोपाल कुमार सिंह, पूर्व उप प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य डॉ रजनीश कुमार, मो तौकीर आलम, मो गयासुद्दीन, जितेन्द्र कुमार, उपेन्द्र कुमार, महेश पासवान ,वकील रजक आदि जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के समक्ष पंचायत एवं प्रखण्ड स्तर पर अधिकारियों की उदासीनता से लम्बित कार्यों, पेंशन योजना में मिलने वाली लाभों से क्षेत्रों में वंचित रह रहे वृद्धा, विधवा, दिव्यांग आदि की समस्यायों से रुबरु कराया और कहा यह समस्या राज्य स्तर पर है इसे जल्द दूर कराया जाए।‌

- Sponsored Ads-

पंसस की बैठक में पेंशन,राशनकार्ड,सोख्ता,मेंडेज,कृषि की मुद्दों पर सदन में हुई चर्चा 3वहीं सदस्यों ने खरीफ फसल एवं रब्बी फसलों में प्रयोग होने वाली डीएपी खाद की उपलब्धता‌ पर विस्तारपूर्वक जानकारी देने का अनुरोध पटल से किया। जिसपर जानकारी देते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी खरीफ फसल चल रहा है और रब्बी फसलों में खाद्य की कोई किल्लत नहीं होगा। वहीं सदस्यों ने श्रम अधिनियम के तहत मिलने वाली सभी सुविधाएं पर विस्तार पूर्वक जानकारी बैठक में शामिल श्रम पदाधिकारी बरौनी संदीप कुमार ने सदन में दिया।  वहीं अंचल अधिकारी बरौनी सुजीत सुमन ने सदस्यों के द्वारा उठाए गए सवालों पर पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जाति,आय,निवास आदि प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को प्रखण्ड का चक्कर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है।‌

पंसस की बैठक में पेंशन,राशनकार्ड,सोख्ता,मेंडेज,कृषि की मुद्दों पर सदन में हुई चर्चा 4ना हीं राजस्व कर्मचारी से रिपोर्ट कराने की निर्धारित समय पर उनका सर्टिफिकेट तैयार हो जाता है वह अपना सर्टिफिकेट डाऊनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा जिन्हें निर्धारित समय से पहले आवश्यक कार्यों में समर्पित करना है वह अपने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अनुसंशा कराकर आरटीपीएस काउंटर पर जमा कर दें। प्राथमिकता के आधार पर उनके आवेदनों का निष्पादन कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर टीभीओ डा माण्डवी कुमारी ने पशुओं में तेजी से बढ़ रही लम्पी बिमारियों के संबंध में कहा कि यह नई बिमारी है। इसका अभी कोई वैक्सीन नहीं आई है तत्काल स्थानीय स्तर पर जांच कर उपचार किया जा रहा है तथा पशुओं को चिम्मकन से बचाने तथा आयुर्वेदिक दवाओं के सेवन कराने का सलाह दिया।

पंसस की बैठक में पेंशन,राशनकार्ड,सोख्ता,मेंडेज,कृषि की मुद्दों पर सदन में हुई चर्चा 5बैठक को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा, प्रखण्ड क़ृषि पदाधिकारी बरौनी विजय कुमार सिंह, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मुकेश ने भी संबोधित किया। मौके पर राजस्व पदाधिकारी बरौनी धीरज कुमार, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार सहित अन्य अधिकारी ने भी संबोधित किया।

वहीं मौके पर मुखिया ग्राम पंचायत राज सहुरी प्रमिला देवी, पपरौर संजू देवी, नुरपूर शंकर पंडित, पंसस जितेन्द्र कुमार, उपेन्द्र कुमार, महेश पासवान, वकील रजक, मो गयासुद्दीन, सीडीपीओ पुनम कुमारी, प्रधान लिपिक प्रखण्ड कार्यालय जितेन्द्र कुमार, अंचल कार्यालय यतेन्द्र भारती सहित सभी प्रखण्ड स्तरीय पर्यवेक्षक, पंचायत सचिव एवं अन्य उपस्थित थे।वहीं सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बरौनी अनुरंजन कुमार ने प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत अमरपुर पंचायत में बुधवार को आयोजित होने वाली जन संवाद कार्यक्रम का जानकारी दिया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article