डीएनबी भारत डेस्क
कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज़ तथा विद्यापति इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, समस्तीपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुई, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया।

संस्थान के चेयरमैन श्री एस. के. मंडल ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि यह दिवस देश के प्रति कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लेने का अवसर है। प्राचार्य एवं शिक्षकों ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान की प्रेरणा दी।
छात्रों ने देशभक्ति गीत, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर समा बांधा। अंत में सभी ने एक सुरक्षित, स्वस्थ और सशक्त भारत के निर्माण का संकल्प लिया।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट