बेगूसराय पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शहीद के परिजन से मिलकर हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव। इस दौरान तेजस्वी यादव शहीद पवन पंडित के घर पहुंच कर उनके परिजन से मिलकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। आपको बताते चले की नावकोठी थाना क्षेत्र के डफरपुर पंचायत के छतौना के रहने वाले आर्मी जवान पवन कुमार पंडित पिछले दिनों शहीद हो गए थे। शाहिद के घर आज तेजस्वी यादव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात किया साथ ही साथ परिजनों को सहायता राशि भी दिया।

बेगूसराय पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शहीद के परिजन से मिलकर हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन 2और इस दौरान हर संभव मदद करने की आश्वासन शहीद जवान के परिजनों को दिया गया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करने के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा है कि पिछले दिनों पवन कुमार पंडित शहीद हो गए थे। इस बात की जानकारी हम लोगों को मिला तो हम लोग उनके परिजनों से मुलाकात किया। मुलाकात करने के बाद कैसे घटना घटी उन लोगों के द्वारा इस जानकारी दी गई।

बेगूसराय पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शहीद के परिजन से मिलकर हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन 3साथ ही साथ उन्होंने कहा कि उनके परिजनों को मेरे पार्टी की ओर से सहायता राशि दी गई है। और हर संभव शहीद परिजनों को मेरे पार्टी के द्वारा मदद करने का प्रयास किया जाएगा।इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा जो शहीद परिवार को 50 लाख रुपए देने की घोषणा की थीं। उससे जल्द से जल्द बिहार सरकार के द्वारा शहीद परिवारों 50 लाख की राशि दी जाए। उन्होंने कहा है कि इससे भी कुछ नहीं होने वाला है। हम सरकार को शहीद परिवार के बारे में पत्र लिखेंगे क्योंकि असली हीरो तो जवान है।

बेगूसराय पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शहीद के परिजन से मिलकर हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन 4उन्होंने कहा कि पूरे परिवार को भरण पोषण शहीद पवन कुमार पंडित के द्वारा किया जाता था। आज वह नहीं है। जिसके कारण से आज उनके परिवार को कोई देखने वाला नहीं है। ऐसे में सरकार से हम मांग करते हैं कि उनके पूरे परिवार को सुचारू रूप से व्यवस्था करें।

Share This Article