नावकोठी थाना क्षेत्र के डफरपुर पंचायत के छतौना के रहने वाले थे आर्मी जवान शहीद पवन कुमार पंडित
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव। इस दौरान तेजस्वी यादव शहीद पवन पंडित के घर पहुंच कर उनके परिजन से मिलकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। आपको बताते चले की नावकोठी थाना क्षेत्र के डफरपुर पंचायत के छतौना के रहने वाले आर्मी जवान पवन कुमार पंडित पिछले दिनों शहीद हो गए थे। शाहिद के घर आज तेजस्वी यादव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात किया साथ ही साथ परिजनों को सहायता राशि भी दिया।
और इस दौरान हर संभव मदद करने की आश्वासन शहीद जवान के परिजनों को दिया गया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करने के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा है कि पिछले दिनों पवन कुमार पंडित शहीद हो गए थे। इस बात की जानकारी हम लोगों को मिला तो हम लोग उनके परिजनों से मुलाकात किया। मुलाकात करने के बाद कैसे घटना घटी उन लोगों के द्वारा इस जानकारी दी गई।
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि उनके परिजनों को मेरे पार्टी की ओर से सहायता राशि दी गई है। और हर संभव शहीद परिजनों को मेरे पार्टी के द्वारा मदद करने का प्रयास किया जाएगा।इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा जो शहीद परिवार को 50 लाख रुपए देने की घोषणा की थीं। उससे जल्द से जल्द बिहार सरकार के द्वारा शहीद परिवारों 50 लाख की राशि दी जाए। उन्होंने कहा है कि इससे भी कुछ नहीं होने वाला है। हम सरकार को शहीद परिवार के बारे में पत्र लिखेंगे क्योंकि असली हीरो तो जवान है।
उन्होंने कहा कि पूरे परिवार को भरण पोषण शहीद पवन कुमार पंडित के द्वारा किया जाता था। आज वह नहीं है। जिसके कारण से आज उनके परिवार को कोई देखने वाला नहीं है। ऐसे में सरकार से हम मांग करते हैं कि उनके पूरे परिवार को सुचारू रूप से व्यवस्था करें।
डीएनबी भारत डेस्क