शाम्हो डिग्री कॉलेज भवन निर्माण हेतु 13 करोड़ 57 लाख रूपये की लागत से बनने वाले भवन का शिलान्यास किया गया।
डीएनबी भारत डेस्क

माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बेगूसराय जिले में प्रगति योजना के दौरान उद्घोषणा की गई दो योजनाओं का शिलान्यास आज दिनांक 09.05.2025 को तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत पिढ़ौली पंचायत में आयोजित कार्यक्रम से किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान की गई दो उदघोषणाओं जिसकी लागत राशि 50 करोड़ 94 लाख का शिलान्यास किया गया। जिसमें जल संसाधन विभाग द्वारा सिमरिया घाट एवं कल्पवास मेला क्षेत्र में द्वितीय चरण के विकास कार्य हेतु 37 करोड़ 37 लाख लाख रूपये की राशि एवं शिक्षा विभाग के तहत शाम्हो डिग्री कॉलेज भवन निर्माण हेतु 13 करोड़ 57 लाख रूपये की लागत से बनने वाले भवन का शिलान्यास किया गया।
इसके साथ ही प्रगति यात्रा के दौरान शिलान्यास किये गये 6 करोड़ 46 लाख रूपये के 41 योजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के उपरांत उदघाटन किया गया। जिसमें से पंचायती राज विभाग जिला परिषद के 2 करोड़ 39 लाख रूपये की लागत से बने कुल 23 योजना, जिसमें विभिन्न प्रखंडों में पीसीसी कार्य, छठ घाट निर्माण कार्य, पुस्तकालय, स्वास्थ्य उपकेन्द्र का उदघाटन किया गया।
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत 80 लाख रूपये की लागत से बने आईस प्लांट/कोल्ड स्टोरज का उदघाटन किया गया, जिसकी क्षमता 20 मैट्रिक टन है।
इसके साथ ही नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्ग 3 करोड़ 27 लाख रूपये की लागत से बने कुल 17 योजनाओं का उदघाटन किया गय, जिसमें पीसीसी ढलाई, सड़क/नाला आदि निर्माण कार्य योजना शामिल है।
डीएनबी भारत डेस्क