डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने रविवार को हिलसा में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी की अगुवाई में हुए इस सम्मेलन में बड़ी संख्या कार्यकर्ता शामिल हुए। बारिश के बावजूद रोड शो में भी लोगों की जबरदस्त भागीदारी दिखी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 किए जाने पर सहनी ने कहा, “यह विपक्ष की जीत है। हमारी ‘माय बहन योजना’ की घोषणा के बाद सत्ता जाने के डर से सरकार ने यह कदम उठाया। उन्होंने दावा किया कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनना तय है।
वीआईपी अध्यक्ष ने निषाद समुदाय को बिहार में आरक्षण नहीं मिलने का मुद्दा उठाते हुए कहा, “दिल्ली और बंगाल में आरक्षण है, लेकिन बिहार में नहीं। यही हमारी मुख्य लड़ाई है। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने नालंदा में दो सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में हमारे पार्टी का जनाधार है उन सीटों पर हम चुनाव लड़ने का काम करेंगे।
डीएनबी भारत डेस्क