नालंदा: पूर्व विधायक पप्पु खां की मांग बिहारशरीफ से मुस्लिम प्रत्याशी उतारे राजद,लालू-तेजस्वी को लिखा पत्र

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

नालंदा-बिहारशरीफ के पूर्व राजद विधायक पप्पु खां ने पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर बिहारशरीफ विधानसभा से मुस्लिम प्रत्याशी उतारने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पार्टी में “पैराशूट नेताओं” को मौका देने की बजाय समर्पित और पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाए।

नालंदा: पूर्व विधायक पप्पु खां की मांग बिहारशरीफ से मुस्लिम प्रत्याशी उतारे राजद,लालू-तेजस्वी को लिखा पत्र 2पप्पु खां ने प्रेस वार्ता में कहा कि नालंदा जिले की सात विधानसभा सीटों में से कम से कम एक बिहारशरीफ से मुस्लिम उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। यहां करीब एक से सवा लाख मुस्लिम मतदाता मौजूद हैं, साथ ही अन्य वर्गों में भी राजद का मजबूत समर्थन है।

नालंदा: पूर्व विधायक पप्पु खां की मांग बिहारशरीफ से मुस्लिम प्रत्याशी उतारे राजद,लालू-तेजस्वी को लिखा पत्र 3उन्होंने याद दिलाया कि बिहारशरीफ से मुस्लिम उम्मीदवार कई बार जीत चुके हैं, जिनमें वे खुद 2000 से 2005 तक विधायक रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर नए और अवसरवादी लोगों को टिकट दिया गया तो पुराने कार्यकर्ताओं में निराशा फैलेगी और पार्टी कमजोर होगी।

Share This Article