बिहारशरीफ सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार की जोरदार मांग,अवसरवादियों से पार्टी होगी कमजोर,नालंदा की 7 सीटों में से एक मुस्लिम प्रत्याशी तय करें
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-बिहारशरीफ के पूर्व राजद विधायक पप्पु खां ने पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर बिहारशरीफ विधानसभा से मुस्लिम प्रत्याशी उतारने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पार्टी में “पैराशूट नेताओं” को मौका देने की बजाय समर्पित और पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाए।
पप्पु खां ने प्रेस वार्ता में कहा कि नालंदा जिले की सात विधानसभा सीटों में से कम से कम एक बिहारशरीफ से मुस्लिम उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। यहां करीब एक से सवा लाख मुस्लिम मतदाता मौजूद हैं, साथ ही अन्य वर्गों में भी राजद का मजबूत समर्थन है।
उन्होंने याद दिलाया कि बिहारशरीफ से मुस्लिम उम्मीदवार कई बार जीत चुके हैं, जिनमें वे खुद 2000 से 2005 तक विधायक रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर नए और अवसरवादी लोगों को टिकट दिया गया तो पुराने कार्यकर्ताओं में निराशा फैलेगी और पार्टी कमजोर होगी।
डीएनबी भारत डेस्क