पदयात्रा को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्य जिला पदाधिकारी तुषार सिंगल से मिलकर पदयात्रा की संपूर्ण जानकारी दिया
डीएनबी भारत डेस्क
12 जनवरी को बेगूसराय प्रमंडल बनाने के लिए एक भव्य पदयात्रा का आयोजन प्रमंडल बनाओ अभियान समिति के द्वारा किया गया है जो जी डी कॉलेज दिन के 11 बजे से निकल कर गांधी स्टेडियम तक जाएगा। इस पदयात्रा को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्य जिला पदाधिकारी तुषार सिंगल से मिलकर पदयात्रा की संपूर्ण जानकारी दिया तथा सुरक्षा व्यवस्था का मांग किया, बेगूसराय प्रमंडल बनाने के मांग का समर्थन एवं सहयोग करने का आग्रह किया जिलाधिकारी बेगूसराय में कहा कि बेगूसराय प्रमंडल बनाने का मांग अच्छा है मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा ।
समिति के सदस्यों ने बताया की पदयात्रा में बेगूसराय जिला खगड़िया जिला उनके माननीय सांसद, माननीय सभी विधायक, सभी विधान परिषद सदस्य एवं जिला बेगूसराय के सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया है लगभग सभी के सहमति प्राप्त हो रहा है, पदयात्रा में काफी संख्या में स्थानीय ज्ञानमान्य नागरिक , भाग लेने की समिति प्रदान किए हैं । प्रमंडल बनाओ अभियान समिति के संयोजक दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा की पदयात्रा द्वारा सरकार से मांग सरकार तक पहुंचाया जाएगा कि बेगूसराय को जल्द प्रमंडल बनाएं ।
ज्ञातब्य हो की बेगूसराय बिहार में सबसे अधिक राजस्व देने वाला जिला है , बिहार के मध्य में है प्रमंडल बनने से सैकड़ो का प्रमंडलीय स्तर का कार्यालय, बिहार बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय, विश्वविद्यालय, एयरपोर्ट हवाई उड़ान, एम्स ,मेडिकल कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, मैनेजमेंट कॉलेज, पर्यटन आदि खुलने का संभावना बढ़ जाएगा जिससे लाखों लाख रोजगार के अवसर मिलेंगे ।
जिलाधिकारी से मिलने वालों में प्रमुख आलोक कुमार अग्रवाल , काऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता समीर शेखर , पेनिसिया के निदेशक डॉ वीरेंद्र कुमार कुमार , हरपुर केयर के निदेशक इंद्रजीत कुमार राय, नीरज कुमार राय, मार्क्समैन के निदेशक कल्याण जी , कमल किशोर सिंह,प्रमंडल बनाओ अभियान समिति के संयोजक दिलीप कुमार सिन्हा उपस्थित थे ।
डीएनबी भारत डेस्क