डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई के द्वारा छात्रसंघ काउंसिल मेंबर अमृत कुमार एवं प्रीतम कुमार के नेतृत्व में मंझौल पंचायत 1 निवासी लक्ष्मण कुमार, गुंजन कुमार, कृष्णा कुमार को आर्मी में ट्रेनिंग में जाने से पहले पंचायतवासियों ने शुभकामनाएँ देते हुए देश की रक्षा करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसी अवसर पर कन्हैया कुमार ने कहा कि देश की सेवा करना वर्तमान के युवा पीढ़ी के लिए सुनहरा पल है।

आज जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति है इन तीनों युवाओं की जोड़ी ने मंझौल पंचायत 1 का मानसम्मान बढ़ाने का जो काम किया है, यह काफी सराहनीय है। हम वर्तमान युवा तरुणाई से देश की सेवा के लिए समर्पण भाव से कार्य करने के लिए विभिन्न क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित करने का कार्य करेंगे एवं साथ ही समाज से भी देश की सेवा में वर्तमान युवा पीढ़ी को लाने के लिए प्रेरित करने की अपेक्षा करेंगे।
इसी अवसर पर केशव एवं शुभम ने कहा कि आज वर्तमान समय में हम जैसे युवा पीढ़ी देश की सेवा करने के लिए तत्पर और समर्पण भाव से सेवा में जाने के लिए प्रयास करते हैं और हमारे बीच से हमारे साथी अगर देश के आतंकवाद, नक्सलवाद, माओवाद और देश विरोधी गतिविधि में रहनेवाले सोच को खत्म करने के लिए हम जैसे युवाओं को हर हमेशा आगे होना चाहिए। आज हमारे साथी देश की सेवा करने के लिए हमारे बीच से जा रहे हैं। हम सबों के लिए यह गौरवान्वित होने का अवसर है।
मौके पर समाजसेवी कमलेश महतो एवं कुमार अनिल ने कहा कि आज हम अपने पंचायत के युवाओं को देश की सेवा करने के लिए जो अपने मेहनत से आज यहाँ तक पहुंचने में सफलता हासिल कर रहे हैं, यह काफी सुनहरा अवसर है एवं साथ ही हम पूरे देशवासियों के युवाओं से अपील करना चाहेंगे आप सभी देश के विभिन्न क्षेत्रों में संघर्ष करके आगे आने का अवसर प्रदान करें ताकि हमारा समाज राष्ट्र समर्पण एवं खुशहाली की दिशा में आगे बढ़े।
मौके पर उपस्थित अमित कुमार सिंह गप्पू, जिला प्रमुख रविराज सिंह, नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार, जिला मीडिया प्रमुख दिव्यांशु उर्फ दीपू, जिला संयोजक रवि, खड़गनारायण सिंह उर्फ डब्लू, मुकेश कुमार उर्फ फूदो, मुखिया राजेश उर्फ रामलोली, धीरज भारती, अजय उर्फ चुलबुल, निक्कू, शालिग्राम सिंह, प्रीतम, कन्हैया, गुलशन, जवाहर महतो, अनिल महतो, रामभजन महतो, शिक्षक अरुण महतो, कमलेश महतो, गणेश महतो, सरवन महतो, जनार्दन महतो, दिलीप महतो आदि सैकड़ों लोग तीनों युवाओं को तिलक लगाकर देश की सेवा करने के लिए हर्षोल्लास के साथ शुभकामनाएँ दीं।
डीएनबी भारत डेस्क