डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर गांव स्थित वार्ड नंबर 13 में मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। उक्त मृतक की पहचान मंझौल थाना क्षेत्र के नयाटोला गांव निवासी 30 वर्षीय दुखभजन सहनी पिता सखीचंद सहनी के रूप में हुई है। उक्त घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना पुलिस एवं सशस्त्र बल मौके पर पहुंची।

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक दुखभजन साहनी रसलपुर गांव निवासी सुरेन्द्र सहनी के घर आया था। पति-पत्नी के आपसी विवाद में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची भगवानपुर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।
साथ ही घटनास्थल की जांच हेतु पुलिस ने एफएसएल टीम को भी सूचित कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उक्त संबंध में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा के नेतृत्व में भगवानपुर थाना की पुलिस टीम घटना व घटनास्थल से सभी पहलुओं पर जांच करते हुए विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दिया गया है।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट