डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर में मूल्यांकन कॉपी में बेहतर से बेहतर लिखने पर मूल्यांकन करने वाले काफी प्रभावित होते है।आर्ट्स जैसे विषयों में बेहतर लिखने से रिजल्ट बेहतर प्राप्त होता है।यहां के बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा से सकारात्मक परिणाम मिलता है।ये बातें बुधवार को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली के एचएम व राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक संत कुमार सहनी ने कही।


वे खरमौली स्थित सुमन साइंस क्लासेस इस वर्ष की मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल बच्चों को पुरस्कृत करते हुए बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आर्ट्स विषय की सबसे बड़ी भूमिका होती है,विज्ञान व गणित उसके सहयोगी के रूप में कार्य करते है।इस दौरान उन्होंने इस वर्ष की इंटरमीडिएट परीक्षा में आर्ट्स विषय से प्रखंड टॉपर बनी 445 अंक के साथ गुलब्ब्सा खातून व मैट्रिक में 440 अंक के साथ बेहतर करने वाले छात्र मो.शोएब के अलावा बेहतर करने वाले दर्जनों छात्र-छात्राओं को मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।

शिक्षक सुमित सुमन व अमन कुमार ने कहा कि हमारी टीम सिर्फ बच्चों को मार्गदर्शन किया,बेहतर परिणाम बच्चे खुद मेहनत करके पाया।शिक्षक सुनील कुमार व मो.शोहेल ने कहा कि यहां के बच्चों में काफी प्रतिभा है,सिर्फ उस प्रतिभा को आगे बढ़ाने की जरूरत है।मंच संचालन करते हुए सुमन कुमार ने कहा कि जहां एक ओर संसाधन की काफी कमी है,वहां भी बच्चे अपने मेहनत के बदौलत अच्छा कर रहे है।जिससे समाज गर्व महसूस करता है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट