घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा वार्ड नंबर 4 की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में बच्चो के मामूली विवाद मे एक महिला की बेरहमी से पिटाई किए जाने की घटना सामने आया है। मामले मे महिला को बेहोशी की हालत मे बेगूसराय सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा वार्ड नंबर 4 की है।
घायल महिला की पहचान साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गावं के रहने वाले गंगा राम ठाकुर की पत्नी मंटुन देवी के रूप मे हुई है। घटना के संबंध में भतीजा हीरा लाल ठाकुर ने बताया कि वह लोग जब काम पर चले गए थे तभी कुछ लोगों के द्वारा उनके चाची को बेरहमी से पीट-पीट कर घायल कर दिया गया।

सूचना मिलने पर वह लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनकी चाची जमीन पर पड़ी हुई है बाद में उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया। भतीजा हीरालाल ठाकुर ने बताया कि महिला की पिटाई बच्चों के मामूली विवाद के कारण कुछ लोगों के द्वारा की गई है।
डीएनबी भारत डेस्क