डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर:कल्याणपुर सुरक्षित विधान सभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की उम्मीदवार रीता पासवान का पर्चा रद्द मामले को उन्होंने इसे एक साजिश बताया।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए रीता पासवान ने कहा कि स्क्रुटनी से एक दिन पूर्व उन्हें नोटिस भेजकर बताया गया कि आपके फॉर्म में एक जगह व्हाइटनर का प्रयोग किया गया है जिसके बाद मैने फौरन फ्रेश कागजात जमा कर दिया लेकिन स्क्रुटनी के दिन उनके नॉमिनेशन फॉर्म को रद्द कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि उन्हें जो लेटर दिया गया है उसमें नॉमिनेशन फॉर्म को रद्द करने का कोई साक्ष्य उल्लेखित नहीं किया गया है। उन्होंने चुनाव आयोग से जांच कर कारवाई करने की मांग करते हुए कहा कि यदि उसके साथ इंसाफ नहीं किया गया तो वो न्यायालय के शरण में जाएगी।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्टर