नालंदा: पंद्रह दिवसीय धार्मिक धार्मिक अनुष्ठान में की राजद नेता सह समाजसेवी ने की शिरकत, रासलीला के संरक्षण पर दिया बल

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

रहुई प्रखंड के सोनसा गांव में आयोजित पंद्रह दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में समाजसेवी यासिर इमाम ने शिरकत की। जिसमें पंद्रह दिनों तक रासलीला का कार्यक्रम में वृन्दावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन कर हजारों ग्रामीणों का मन मोह लिया।

नालंदा: पंद्रह दिवसीय धार्मिक धार्मिक अनुष्ठान में की राजद नेता सह समाजसेवी ने की शिरकत, रासलीला के संरक्षण पर दिया बल 2कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने रासलीला के महत्व पर प्रकाश डाला। राजद नेता सह समाजसेवी यासिर इमाम ने कहा कि आज के समय में रासलीला जैसी प्राचीन सांस्कृतिक परंपराएं धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि रासलीला न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि यह समाज को एक सूत्र में बांधने का भी कार्य करती है।

नालंदा: पंद्रह दिवसीय धार्मिक धार्मिक अनुष्ठान में की राजद नेता सह समाजसेवी ने की शिरकत, रासलीला के संरक्षण पर दिया बल 3समाजसेवी यासिर इमाम ने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से क्षेत्र में धार्मिक वातावरण का निर्माण होता है और युवाओं में सनातन संस्कृति के प्रति आस्था और जागरूकता भी बढ़ती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे आयोजनों को संरक्षण और प्रोत्साहन दें, ताकि हमारी सांस्कृतिक विरासत सुरक्षित रह सके।

Share This Article