श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन वीरपुर की धरा धाम पर राधा, कृष्ण के द्वारा खेला गया होली, भाव विभोर हुए श्रोता

DNB Bharat Desk

वीरपुर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमध भागवत कथा के सातवें दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के सौंदर्य को अलौकिक वर्णन किया गया । भगवान श्रीकृष्ण के द्वारा मनीहारनी वन चुरी बेचने, भगवान श्रीकृष्ण के द्वारा बांसुरी बजाने,मंद मंद मुस्कान से गोपीयों को मिलने के लिए विवश करने समेत विविध प्रेमों का वर्णन कथा वाचिका वैदेही शरण जी के द्वारा किया गया। कथा वाचिका वैदेही शरण जी के द्वारा तब कि महिलाएं और आज की महिलाओं में व्यंग्यात्मक टिप्पणियां भी कि गयी।

- Sponsored Ads-

श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन वीरपुर की धरा धाम पर राधा, कृष्ण के द्वारा खेला गया होली, भाव विभोर हुए श्रोता 2उन्होंने कहा तब कि महिलाएं पति ब्रता हुआ करती थीं।आज की महिलाएं सुपनेखा से कम नहीं।उस समय की सुपनेखा को लक्ष्मण जी नाक कांटे थे।आज की महिलाएं पिता,पति, पुत्र,भाई समाज की नाक कटवाती हैं। उन्होंने महिलाओं, किशोरीयो, छात्राओं से अपील करते हुए कहा स्त्रियां तीन प्रकार की होती हैं। उत्तम, मध्य और निकृष्ट। उन्होंने तीनों प्रकार के महिलाओं का वर्णन भी बरे हीं मार्मिक और तार्किक तरीकों से समझाते हुए अपील करते हुए कहा। जो बालीकांए पढाई के आर में इंस्ट्राग्राम,आर्ड सौफ, फेसबुक आदि के माध्यम से पहले फ्रेण्ड फिर प्रेम फिर भाग कर ब्याह करती हैं वे सुपनेखा से कम नहीं हैं।

श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन वीरपुर की धरा धाम पर राधा, कृष्ण के द्वारा खेला गया होली, भाव विभोर हुए श्रोता 3कियोकी वे पिता,भाई, समाज का तो नाक कटा हीं देती हैं।खुद के भी जिंदगी को तबाह कर लेते हैं जिससे वैसी लड़की जग हंसाई के पात्र जिवन प्रयत्न बनीं रहतीं हैं। उन्होंने बेटा और बेटी में तार्किक फर्क भी बताते हुए कहा बेटा हार्डवेयर का दुकान जैसा होता है।तो बेटी ज्वेलरी की दुकान में हिरा जिसे हल्का सा भी खरौंच नहीं आने के लिए सुरक्षित और कोमल रूई से भरें डिब्बी में रखा जाता है। कथा वाचिका के द्वारा वृंदावन के राशलिला में भोले बाबा के द्वारा जाने की जीद मां पार्वती से करने, वहां श्रीकृष्ण के द्वारा मधुर, मनमोहक बांसुरी बजाने, भोले नाथ के द्वारा सुध बुध खो देने जैसी रोचक प्रसंगों को भी मार्मिक चित्रण करते हुए मौजूद श्रोताओं का मन मोह लिया।

श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन वीरपुर की धरा धाम पर राधा, कृष्ण के द्वारा खेला गया होली, भाव विभोर हुए श्रोता 4तत्पश्चात प्रहलाद और हिरण्यकशिपु के साथ नर्सिंग अवतार, वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण और श्यामा जू की होली से संबंधित रस को बिखरते हुए श्रोताओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। मौके पर पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अनिता देवी, रंजीत पंडित,टुन टुन पंडित,राजू शेठ,मुशहरू पंडित,राम सेवक पंडित,प्रभात कुमार,राम आधार राय,राम प्रताप पंडित, विजय सिंह अजय झा, अर्जून चौधरी समेत हजारों लोग मौजूद थे।

Share This Article