नालंदा में भगवान परशुराम मंदिर निर्माण की घोषणा, जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बढ़ाया कदम

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां नववर्ष के अवसर पर नालंदा के जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने भगवान परशुराम का भव्य मंदिर निर्माण कराने की दिशा में कदम बढ़ाया है। दरअसल, नालंदा में आयोजित क्रॉच द्विपीय ब्राह्मण सेवा समिति के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सांसद कौशलेंद्र कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। 

इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भगवान परशुराम का मंदिर निर्माण कराने की औपचारिक घोषणा की। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि नालंदा जिले में जरासंध सहित अन्य देवी-देवताओं के मंदिरों का निर्माण किया गया है, तो ऐसे में भगवान परशुराम का मंदिर क्यों नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम को मानने वाले लाखों श्रद्धालु हैं और उनकी आस्था को देखते हुए यह मंदिर बनाया जाना आवश्यक है। 

नालंदा में भगवान परशुराम मंदिर निर्माण की घोषणा, जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बढ़ाया कदम 2उन्होंने आगे कहा कि मंदिर निर्माण को लेकर वे स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर सहयोग की मांग करेंगे और इस कार्य में जो भी संभव होगा, वे व्यक्तिगत रूप से भी सहयोग करेंगे। सांसद ने यह भी आश्वासन दिया कि वे अपने सांसद फंड से मंदिर परिसर में कमरों का निर्माण कराएंगे।

नालंदा में भगवान परशुराम मंदिर निर्माण की घोषणा, जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बढ़ाया कदम 3गौरतलब है कि यही सांसद कौशलेंद्र कुमार पूर्व में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रण नहीं मिलने को लेकर दिए गए अपने बयान के कारण चर्चा में रहे थे, जो काफी वायरल हुआ था। वहीं अब मंदिर निर्माण की घोषणा को लेकर उनका यह कदम एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है।

Share This Article