डीएनबी भारत डेस्क
खरीफ़ फसलों की बुआई,उर्बक खादों उपलब्धता, और निर्धारित मुल्यों से संबंधित आवश्यक अन्य संबंधित समस्याओं को लेकर बीडीओ पंकज कुमार शक्ति धर ने उर्बक निगरानी समिति और प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के उर्बक विक्रेताओं के गुरूवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित किया।
- Sponsored Ads-

बैठक में निर्धारित मुल्यों से अधिक दामों पर विक्री के सवालों पर गंभीरता से चर्चा किया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख,उप प्रमुख, पुर्व जिला पार्षद सुरेश पासवान, विस सुत्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद चौधरी सभी उर्बक विक्रेता और निगरानी समिति के सदस्य मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट