डीएनबी भारत डेस्क
संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाया गया I जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का आनंदमय उत्सव, कृष्ण जन्माष्टमी, भक्ति, मस्ती और रंगारंग खेलों से भरपूर एक जीवंत उत्सव है । कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत म्यूजिक शिक्षक प्रफुल्ल कुमार के नेतृत्व में लता सुमन, खुशी, सेजल, आयुषी, रश्मि एवं कुमकुम की प्रस्तुति कृष्ण भजन – फूलों से सज रहे श्री वृंदावन बिहारी से हुआ I तत्पश्चात छोटे-छोटे बच्चे जैसे अथर्व, अनुष्का, मानव, श्रेष्ठ, विनोना, आन्वी, अंकुश, संस्कार एवं अनि शु आदि के द्वारा “माखन चोर” की प्रस्तुति दी गई I जिसे देख दर्शक दीर्घा बैठे लोग मंत्र मुग्ध होकर झूम उठे I

उसके बाद सी.सी.ए. सदस्या भारती सिंह एवं आयुषी रॉय के नेतृत्व में अथर्व, आराध्या, तान्वी, राधे मोहन, प्रांतिका, अंश, नव्या, रितिक, निहारिका, विराट एवं सूर्यत आदि के द्वारा “कृष्ण लीला” के रूप में “ये है कृष्णा” की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया Iइस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री सुनील कुमार सिंह ने कहा – जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव है, जो हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण त्योहार है I जन्माष्टमी एक ऐसा त्योहार है जो भगवान श्रीकृष्ण की पूजा, नैतिक मूल्यों के प्रचार, और सामाजिक एकता को बढ़ावा देता है।
वही प्राचार्या श्रीमती तनु सौरभ ने कहा – सामाजिक एकता और सौहार्द का प्रतीक है जन्माष्टमी I जन्माष्टमी के अवसर पर लोग एकत्रित होते हैं और सामाजिक एकता और सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। इस अवसर पर लोग आध्यात्मिक विकास के लिए प्रयास करते हैं और भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने का प्रयास करते हैं।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समन्वयक श्री राम कुमार मिश्रा, एस. राम चन्द्रण, संजीव कुमार मिश्रा, संजीव कुमार सिंह, संजीत कुमार, शिक्षक भीम कुमार, अविनाश कुमार, राकेश कुमार, आदि की महती भूमिका रही I
डीएनबी भारत डेस्क