डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के तेघड़ा अनुमंडल का आगामी 28 अप्रैल 1992 को तेघड़ा अनुमंडल की स्थापना के 33 वर्षों बाद प्रथम बार अनुमंडल स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुये एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि 28 अप्रैल को तेघड़ा अनुमंडल स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। गुरूवार को प्रखंड परिसर स्थित अटल कलाम भवन में अधिकारियों, पत्रकारों, अधिवक्ताओं व बुद्धिजीवियों की बैठक आयोजित कर स्थापना दिवस की रूपरेखा तैयार की गई।
लोगों ने अपनी राय देते हुये कार्यक्रम में अनुमंडल अन्तर्गत शहीदों के परिवारों, चुनिंदा कलाकारों, मैट्रिक इंटर की परीक्षा में टॉपरों सहित विभिन्न क्षेत्र में नाम रौशन करने वाले लोगों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया है। कार्यक्रम में बीडीओ राकेश कुमार, डीसीएलआर चंदन कुमार, सीओ रविशंकर, वरिष्ठ अधिवक्ता गणेश सिंह, प्रमोद सिंह, शालिनी देवी, शशिभूषण भारद्वाज, अशोक कुमार, बबलू कुमार, गणेश कुमार, मो0 शकील, नीरज कुमार आदि कई लोग मौजूद थे।
बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट