डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मोख्तियारपुर पंचायत अंतर्गत हजराईंन पोखर पर वर्षों से बसे भूमिहीनों को वृहस्पतिवार को बासगीत पर्चा दी गई। वर्षों से बासगीत पर्चा की प्रतीक्षा में आस लगाए भूमिहीनों का गुरुवार को उस समय सपना पूरा हुआ जब स्थानीय विधायक सह खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने उन भूमिहीनों के हाथों में स्वयं बासगीत पर्चा थमाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवानपुर अंचल के मोख्तियारपुर पंचायत अंतर्गत हजराईंन पोखर पर वर्षों से बसे भूमिहीन पर्चा के लिए इधर उधर भटक रहे थे।कई बार उन लोगों को वहां से बेदखल होने की भी नोबत आई लेकिन वे लोग कुछ सामाजिक कार्यकर्ता के साथ मिलकर प्रयास जारी रखा जिसका परिणाम हुआ आज़ उनका सपना पूरा हुआ। स्थानीय विधायक सह खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने उन लोगों को विधायक बनते ही बासगीत पर्चा दिलवाने का आश्वासन दिया था।जिसे उन्होंने पुरा कर दिखाया।
गुरुवार को उक्त पोखर पर बसे शिवकुमार,नरेश पासवान,दायवती देवी, आंचल कुमारी, चंदन पासवान, मोहित कुमार, रायबहादुर पासवान,सरिता कुमारी, शत्रुघ्न पासवान, शिवशंकर पासवान सहित कूल 46 भूमिहीनों को बासगीत पर्चा देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाया। मौके पर अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार , अंचलाधिकारी रानू कुमार, राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राहुल कुमार सहित पंचायत के दर्जनों लोग उपस्थित थे। पर्चा पाकर सभी पर्चा धारी खुश हो गये तथा स्थानीय विधायक के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किए।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट