डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक बार फिर आग ने जमकर कहर भर पाया है। जहां भीषण आग लगने से एक किराना गोदाम जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। आग लगने से तकरीबन 40 लाख की सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। हालांकि घटनास्थल पर दमकल की टीम पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आपको बताते चले कि बखरी थाना क्षेत्र के बखरी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 में शुक्रवार की देर रात एक भीषण अग्निकांड ने इलाके में दहशत फैला दी। स्थानीय व्यवसायी जितेंद्र साह के बड़े किराना गोदाम में अचानक भड़की आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया।
आग की तेज लपटें और उठता धुआं देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक गोदाम में रखा भारी मात्रा में किराना का सामान आग की चपेट में आ चुका था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भयानक थी कि गोदाम के अंदर रखा एक भी सामान बच नहीं सका। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक करीब 40 लाख रुपये का नुकसान होने की आशंका है।
आग की लपटें आसपास के घरों तक न फैल जाएं, इसके लिए स्थानीय लोगों ने भी मिलकर काफी कोशिश की।सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फायर विभाग संयुक्त रूप से जांच में जुट गए हैं।
व्यवसायी जितेंद्र साह ने बताया कि गोदाम में रोजमर्रा की खपत वाला भारी मात्रा में सामान भरा हुआ था, जिससे नुकसान काफी बड़ा हो गया है। घटना के बाद पूरे वार्ड में दहशत और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
डीएनबी भारत डेस्क