बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी, विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और 38 जिलों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर: राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) की राज्य कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक हरपुर एलौथ स्थित एक निजी होटल सभागार में आयोजित की गई। बैठक का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने किया।
बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी, विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और 38 जिलों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे। इस अवसर पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पूरी प्रतिबद्धता व संगठन भावना के साथ काम कर रहे हैं। यही कारण है कि पार्टी को परिसीमन सुधार अभियान के तहत विक्रमगंज, मुजफ्फरपुर और गया में हुई महारैलियों में अप्रत्याशित सफलता मिली है।
उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस पर आयोजित ‘संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली’ ऐतिहासिक होगी। यह महज एक संगठनात्मक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय आधारित राजनीति को नई धार देने वाला अवसर होगा।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट