नालंदा: आंगनबाड़ी में खाना खाने के बाद जुड़वा भाई बहन की तबियत अचानक बिगड़ी, इलाज के दौरान बच्ची की हुई मौत, बच्चे का इलाज जारी

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

कल्याण बिगहा ओपी क्षेत्र के अमरपुरी गांव मे बहन की संदिग्ध हालत में मौत गई तो भाई गंभीर रूप से बीमार है। मृतक के पिता नीतीश कुमार का कहना है कि स्थानीय आंगनबाड़ी केन्द्र में खाना खाने के बाद पुत्र करण कुमार और पुत्री क्रांति कुमारी की तबीयत बिगड़ गयी।

दोनों को इलाज के लिए आनन-फानन में हरनौत अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान क्रांति कुमारी की मौत हो गयी। जबकि, आंगनबाड़ी सेविका अर्चना कुमारी ने बताया कि सोमवार को 33 बच्चों को खाना खिलाया गया था।

नालंदा: आंगनबाड़ी में खाना खाने के बाद जुड़वा भाई बहन की तबियत अचानक बिगड़ी, इलाज के दौरान बच्ची की हुई मौत, बच्चे का इलाज जारी 2सभी चंगा हैं। केन्द्र से छुट्टी के बाद भाई-बहन ठीक-ठाक व पूरी तरह स्वस्थ हालत में बाहर गये थे। वहीं सीडीपीओ ने बताया कि ठंड अथवा अन्य कारणों से बच्ची की मौत हुई है। जब 33 बच्चों ने खाना खाया और दो को छोड़ सभी चंगा हैं।

Share This Article