बेगूसराय ने बिजली करंट की चपेट में आई बकरियां, 1 की मौत 3…

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय के भगवानपुर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पीछे बिजली के अर्थिंग के संपर्क में आ जाने से एक बकरी की मौत हो गई जबकि तीन बकरी बेहोश हो गई। इस संबंध में ताजपुर निवासी गुलशन कुमार ने बताया कि हम उसी रास्ते से जा रहे थे कि हम ने देखा बकरी को करंट लग गई हैं और चार बकरी बेहोश हो गई है।

- Sponsored Ads-

तुरंत बिजली विभाग को फोन किया और बिजली कटी तो पाया कि तीन बकरी बेहोश है जबकि एक बकरी की मौत हो गई। इस घटना में गुलशन कुमार तत्परता नही दिखाते तो और कई बकरी की जान चली जाती बकरी को हटाने में बकरी के मालिक की भी जान जा सकती थी।

घटना की जानकारी देते हुए शेखर सदा ने बताया कि बकरी चर रही थी और विद्युत के अर्थिंग वाली तार पर जंगल फैला हुआ था। बकरी लोभ में आकर आगे बढ़ी और जंगल खाने लगी तभी करंट के चपेट में आ गई।

भगवानपुर, बेगूसराय से गणेश प्रसाद

Share This Article