बेगूसराय पुलिस की संवेदनहीनता आई सामने बिना किसी सुरक्षा के पोस्टमार्टम कक्ष के समीप पड़ा रहा दोनों युवक का शव, नोचने को मंडराते रहे कुत्ते

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले में डबल मर्डर मामले को लेकर बेगूसराय पुलिस की संवेदना सवालों के घेरे मे हैं। दरअसल शव को अपने कब्जे मे लेने के बाद पुलिस ने शव को एक गाड़ी ड्राइवर के भरोसे सदर अस्पताल भेजा,जहाँ घंटों शव यू ही स्टेचर के सहारे जमीन पर पड़ा रहा। इतना ही नहीं शव के पास कुत्ते भी मंडराते देखे गए। साथ ही साथ शव को कुत्ते भी नोचने का प्रयास किया। लेकिन उस दौरान शव के समीप एक चौकीदार भी मौजूद नहीं था. इससे पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह उठ रहा है. किस प्रकार शव को सदर अस्पताल में लावारिस अवस्था में छोड़ दिया गया। हालांकि परिजनों के द्वारा कुत्ते को भगाया। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि पुलिस की संवेदना किस तरह से समाप्त हो चुकी है ।

बेगूसराय पुलिस की संवेदनहीनता आई सामने बिना किसी सुरक्षा के पोस्टमार्टम कक्ष के समीप पड़ा रहा दोनों युवक का शव, नोचने को मंडराते रहे कुत्ते 2डबल मर्डर होने के बावजूद पुलिस किस तरह से लापरवाही कर रही है। तक़रीबन एक घंटे बाद पुलिस कागजात के साथ हॉस्पिटल पहुंची उसके पहले दोनों शव यूँ ही पड़ा रहा। इस घटना को देखने सुनने वाले लोगो ने पुलिस की संवेदना पर सवाल खड़ा किया। बताते चले की बेगूसराय मे रविवार की शाम से लापता दो सगे भाईयो की निर्मम हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गई। जिसके बाद उसके शव को एक गेहूं के खेत मे फेक दिया। अपराधियों ने दोनों की हत्या हाथ पैर बांध कर पीट पीट कर निर्मम तरीके से की। मामले की संवेदना को देखते हुए बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी मुस्तैदी से शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए। इस दौरान पुलिस कर्मी इतने संवेदनहीन हो गए की शव को एक ड्राइवर के भरोसे सदर अस्पताल भेजा।

बेगूसराय पुलिस की संवेदनहीनता आई सामने बिना किसी सुरक्षा के पोस्टमार्टम कक्ष के समीप पड़ा रहा दोनों युवक का शव, नोचने को मंडराते रहे कुत्ते 3घंटे तक शव के पास पुलिस नहीं पहुंचा। साथ ही साथ दोनों शव को कुत्ते के द्वारा नोचने का भी प्रयास किया गया। इतने संवेदनशील मामले मे थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी ने एक पुलिस कर्मी को भी शव के साथ नहीं भेजा। इतना ही नहीं पोस्टमार्टम के लिए जरुरी कागजात को लाने मे पुलिसकर्मी को एक घंटा लग गया। इतनी देर दोनों शव पोस्टमार्टम  रूम के प्रांगण मे जमीन पर स्टेचर के सहारे पड़ा रहा। इस दौरान वहां मौजूद लोग दोनों शव की कुत्ते से बचाने के साथ , शव की सुरक्षा करते देखे गए। जिस पर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं। इस घटना को लेकर लोग कहते हैं कि ऐसे लापरवाहा पुलिस को कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड किया जाए।

Share This Article