बेगूसराय में जुगाड़ गाड़ी के पलट जाने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें जुगाड़ गाड़ी के पलट जाने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना लाखो थाना क्षेत्र के बहदुरपुर टोल टैक्स के समीप की है। सभी घायल एक ही गांव के रहने वाले हैं ।

बेगूसराय में जुगाड़ गाड़ी के पलट जाने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती 2घायलों की पहचान रामकुमार, इंद्रदेव महतो ,प्रभु निषाद ,मुकेश एवं रमनजीत के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सभी घायल सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही के रहने वाले हैं तथा किसी काम से एन एच 31 से बलिया की ओर जा रहे थे । इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही रिक्शा की वजह से जुगाड़ ठेला पलट गई जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।

बेगूसराय में जुगाड़ गाड़ी के पलट जाने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती 3देखा जाए तो इसमें भी प्रशासनिक लापरवाही कहि न कहीं साफ झलक रही है । क्योंकि जुगाड़ रिक्शा ना तो किसी परमिट और ना ही किसी आदेश के धड़ल्ले से बेगूसराय की सड़कों पर दौड़ रही है और परिवहन विभाग आंख बंद किए हुए हैं । यही वजह है कि लोग जान हथेली पर लेकर यात्रा कर रहे हैं और ऐसे हादसे सामने आ रहे हैं ।

Share This Article