हाथ-पैर बांध कर सफेद पॉलिथीन से लिपटा हुआ दो शव हुआ बरामद,नहीं हो सका है दोनों शवों का शिनाख्त-एसपी
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी और सिंघौल थाना सीमा क्षेत्र में एक साथ दो युवक की हत्या कर शव को सफेद पॉलिथीन में पैक कर खेत में फेंक दिया ,जिसे पुलिस ने बरामद किया है । घटना बरौनी और सिंघौल थाना क्षेत्र के अमरपुर खेत की है। जहां एक शव गेंहू कटी खेत में था और दुसरा 50 मीटर की दुरी पर जोता हुआ खेत में था इससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। बताया जाता है कि सोमवार की शाम करीब 4 बजे जब मजदूर गेहूं काटने के लिए खेत की तरफ गए तो खेत में दो पॉलिथीन में पैक किया हुआ दो अलग-अलग युवक का शव फेंका हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ो लोग मौके पर पहुंचे हैं। हालांकि समाचार संकलन तक दोनों मृतक की पहचान नहीं हुई है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक मजदूर है और उसकी बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को पॉलिथीन में पैक कर चार पहिया वाहन से अर्ध निर्मित वास्तु विहार के पीछे खेत में फेंक दिया गया है । घटनास्थल के पास ही तीलरथ रेलवे का रैंक पॉइंट भी है घटनाओं की सूचना पर सिंघौल थाना पुलिस , बरौनी थाना पुलिस समेत जिले के कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।
हालांकि अभी तक दोनों में से किसी भी शव का शिनाख्त नहीं हुई है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कहीं दूसरे जगह दोनों की क्रूरता पूर्वक हत्या कर शव को यहां पर फेंका गया है और जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि दोनों कौन है और उसकी हत्या किसने और क्यों की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनीष भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं । वहीं दूसरी ओर सिंघौल थाने की पुलिस ने घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित महारथपुर पुलिया पर से एक बाईक बरामद किया है। बतलाया जाता है कि उक्त मोटरसाइकिल रात-भर पुलिया पर खड़ा था।
घटना की तार कहीं इस बाईक से जुड़ी हुई तो नहीं है पुलिस इस बिन्दु पर भी गहनता से जांच कर रही है। बेगूसराय पुलिस कप्तान मनीष कुमार के निर्देश पर बरौनी थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.मौके पर डीएसपी साईबर सेल मो ईमरान, सदर डीएसपी वन सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष बरौनी रंजन कुमार ठाकुर, थानाध्यक्ष सिंघौल अमित कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार रिपोर्ट