समस्तीपुर जिला के लहेरी थाना क्षेत्र के मामू-भगीना मोड़ के पास पति ने गुस्से में पत्नी पर खौलता गर्म पानी डाल दिया
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिला के लहेरी थाना क्षेत्र के मामू-भगीना मोड़ के पास पति ने गुस्से में पत्नी पर खौलता गर्म पानी डाल दिया। जख्मी अरुण पासवान की पत्नी सुलेखा देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता ने बताया कि वह दीपनगर थाना क्षेत्र के समस्ती गांव की निवासी है।
पति व बच्चों के साथ मामू-भगीना मोड़ के पास किराये के मकान में रहती है। रविवार को वह खाना बना रही थी। तभी पति ने उसपर खौलता पानी डाल दिया। महिला ने बताया कि पति उसपर शक करता है। हालांकि, पुलिस से घटना की शिकायत अभी तक नहीं की गयी है।
अस्पताल में भर्ती झुलसी हुई महिला ने बताया कि उसके पति अरुण पासवान के द्वारा उससे जबरदस्ती गलत काम करवाता था। रोजाना पांच हजार रुपए के लालच में वह खुद अपनी पत्नी को होटल भेजता था। जब पत्नी ने होटल जाने से मना कर दिया। तो गुस्साए पति ने उसके उपर खौलता हुआ गर्म पानी अपने ही पत्नी के ऊपर उड़ेल दिया। जिसे पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज