घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के गड़ाए गांव की है ।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में अपने भाई की पत्नी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करना उस वक्त एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया जब दबंग पड़ोसी ने लोहे के सरिया से उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के गड़ाए गांव की है । पीड़ित की पहचान गड़ा गांव निवासी राजन झा के रूप में की गई है । राजन झा ने आरोप लगाया है कि उसका पड़ोसी सुरेश सिंह उसके भाई की पत्नी को बहला फुसला कर भगाने की फिराक में है तथा उसकी शादी अन्यत्र करवाने का प्रलोभन दे रहा है।
इस बात को लेकर कई बार राजन झा के द्वारा सुरेश सिंह को ऐसा न करने के लिए समझाया भी गया । लेकिन आरोप लगाया जा रहा है कि बीते शाम सुरेश सिंह लोहे के सरिया से लैस होकर वहां पहुंचा एवं राजन झा तथा उसकी पत्नी की पिटाई शुरू कर दी।
राजन झा के अनुसार सुरेश सिंह रामलीला पार्टी में काम करता है तथा वह गड़ा गांव में आकर घर बनाकर रहता है और अब उसके भाई की पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने की फिराक में है । इसी का विरोध करने पर सुरेश सिंह के द्वारा हमला किया गया है। फिलहाल राजन झा ने मंसूर चक थाने में लिखित रूप से शिकायत की है । पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है ।
डीएनबी भारत डेस्क