नालंदा में आपसी विवाद में महिला की गोली मार कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा के नगर थाना क्षेत्र सालूगंज मोहल्ला में शुक्रवार की देर शाम बदमाशों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका मो मन्नू की 36 वर्षीया पत्नी शाहजादी खातून है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं, पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है।

- Sponsored Ads-

घटना के संबंध में मृतका के पिता मो हबीब ने बताया कि पड़ोसी सोनू से शौचालय की टंकी ढंकने का विवाद कई दिनों से चल रहा था। शाम को उसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी घर चला गया। मृतका अपने घर के दरवाजे के पर बैठी थी। उसी दौरान उसे गोली मार दी गई। गोली चेहरा में लगी है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार को अंदेशा है कि शौचालय की टंकी ढकने की खुन्नस में बदमाश ने घटना को अंजाम दिया है। वहीं, थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा।

नालंदा से ऋषिकेश

Share This Article