समस्तीपुर : जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत, तीन की हालत गंभीर, महिला गिरफ्तार

DNB BHARAT DESK

घटना पटोरी थाना छेत्र स्थित नगर परिषद वार्ड 9 मोहल्ला की है।

डीएनबी भारत डेस्क

इस वक़्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां ज़हरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई। वही तीन युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उधर घटना के आक्रोश में ग्रामीणों ने अवैध शराब कारोबारी बादल के घर पर तोरफोर भी की। घटना पटोरी थाना छेत्र स्थित नगर परिषद वार्ड 9 मोहल्ला की है।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर : जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत, तीन की हालत गंभीर, महिला गिरफ्तार 2वही आरोपी भी इस शराब को पीने से बीमार है। मृतक युवक की पहचान पटोरी थाना छेत्र के ही चकसलेम गांव निवासी मोनू कुमार के रूप में की गई है। जबकि इसी गांव के बादल कुमार,नीतीश कुमार और रसलपुर के मनीष कुमार बीमार है। सभी का इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी के घर से कुछ शराब की बोतलें भी बरामद की है।

समस्तीपुर : जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत, तीन की हालत गंभीर, महिला गिरफ्तार 3पुलिस ने इस मामले में एक महिला प्रिया कुमारी को भी हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रिया के घर पर बीती रात पार्टी हुई थी और यही पर इनलोगो ने शराब पी थी।

वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।बता दे कि बीते दिनों मोहद्दीननगर थाना छेत्र में भी ज़हरीली शराब से तीन लोगों की मौत हुई लेकिन उस मामले में भी पुलिस अब तक कोई कारवाई नही की ।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

 

Share This Article