घटना बछवारा थाना क्षेत्र के शिबु टोल की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में जमीन के कागज के विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर एक पूरे परिवार की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें एक वृद्ध समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है । घटना बछवारा थाना क्षेत्र के शिबु टोल की है।
पीड़ित की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के शिबु टोल निवासी विनो यादव एवं उनके पुत्र गोविंद यादव समेत अन्य के रूप में की गई है। आरोप लगाया जा रहा है कि बिनो यादव का फ़रिक अशोक यादव तकरीबन 16 वर्ष पूर्व उनसे फरेब से खतियान का कागज मांग कर ले गया था और जब बाद में उन लोगों के द्वारा खतियान का कागज मांगा जाने लगा तो अशोक यादव ने घर में चोरी हो जाने की बात कह कर बात को टाल दिया।
इस बीच अशोक यादव के द्वारा कागज निकालने के नाम पर 15000 रुपए की ठगी भी की गई और जब बीते शाम बिनो यादव के द्वारा एक बार फिर खतियान का तगादा किया गया तब अशोक यादव, मृत्युंजय कुमार समेत अन्य लोग लोहे के सरिया एवं अन्य हथियार से लैस होकर बिनो यादव के घर में घुस गए तथा मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
मारपीट का लाइव वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह दबंगई की जा रही है। फिलहाल पीड़ित पक्ष के द्वारा बछवारा थाना से न्याय की गुहार लगाई गई है पुलिस पूरे मामले की छांव में जुट गई है ।
डीएनबी भारत डेस्क