डीएनबी भारत डेस्क
गुरूवार को वीरपुर थाना क्षेत्र के बभनगांमा उच्च विद्यालय के प्रागण मे बरौनी के उप प्रमुख रुपम कुमार के सौजन्य से विधालय में खेल और शिझा के छेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को समारोह पूर्वक पुरुस्कृत किया गया! कार्यक्रम की अध्यझता विधालय के प्रधान किशोर कुमार ने की एवं मंच संचालन पंचायत के समाज सेवी राम रंजन सिंह ने किया!

खेल के क्षेत्र में जिला मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रीतम ,मुस्कान,शिझा के झेत्र दसमी वोर्ड परीझा में 93प्रतिसत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा आरती कुमारी, सोनम प्रिया 88 प्रतिशत,मुस्कान कुमारी, आयुष कुमार 87 प्रतिशत और राजीव कुमार पंडित 83 प्रतिशत प्राप्त किया !
उसे अंग वस्त्र, और कलम, कोपी देकर सम्मानित किया ! मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख बरौनी श्रीमती अनीता देवी, विशिष्ट अतिथि डां० रजनीश कुमार, वी,आई, पी पार्टी के जिला अध्यक्ष जय जय राम सहनी,शिझक कुमोद कुमार , रुसो भगत, पूर्व शिझक सच्चिदा नंद झा शहित विधालय के शिझक, छात्र ,छात्राऐ एवं अभिभावक मौजुद थे
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट